यहाँ विवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामला पहुंचा राजस्व पुलिस के पास
टिहरी जिले के घनशाली क्षेत्र की बालगंगा तहसील के अंतर्गत युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है बालगंगा तहसील के मयकोट गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है,
जहां एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, ससुराल पक्ष जहां इस मामले को फांसी लगाने से हुई आत्महत्या का मान रहा है, वहीं मायके पक्ष ने इसे हत्या मानते हुए राजस्व पुलिस में पति, ससुर समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है,
जानकारी के मुताबिक भटवाड़ा नैलचामी के सौकिन लाल ने अपनी पुत्री रजनी देवी का विवाह 7 वर्ष पूर्व हेमंत लाल निवासी मयकोट केमर से किया था, बीते 10 जुलाई को रजनी घास लेने जंगल गयी थी,लेकिन वह लौट कर वापस घर नहीं आई, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई तो 11 जुलाई को रजनी देवी का शव जंगल मे फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है,
मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका का पति व ससुर उससे रोजाना मारपीट करते थे, मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका के शव को देख साफ पता लग रहा है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, वहीं राजस्व पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गई है।क्षेत्र में आग की तरह फैली इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है;