यहां युवती से वीजा के नाम पर ठगी,आरोपी ने ऐंठ लिए डेढ़ लाख रुपये
युवती से शातिर ठग ने वीजा दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। युवती का सोशल मीडिया के माध्यम से ठग से संपर्क हुआ था। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि राखी मधवाल निवासी डीएल रोड ने मामले में शिकायत की है।
राखी का कहना है कि बीते दिनों उनका संपर्क फेसबुक के माध्यम से सक्षम चौहान निवासी न्यू शक्ति कॉलोनी, सहारनपुर से हुआ था। उसने वीजा बनाने के लिए डेढ लाख रुपये का खर्च बताया था। राखी ने दिसंबर में भुगतान कर दिया और अपना पासपोर्ट भी उसे दे दिया। कुछ दिन आरोपी झांसा देता रहा। इसके बाद उसने नंबर बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।