यहां खुद को विजिलेंस ऑफिसर बताकर युवती से ठगे 1 लाख 97 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
आजकल साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसी ही एक खबर नैनीताल के हल्द्वानी से आई है। हल्द्वानी में साइबर ठग अब विजिलेंस ऑफिसर बनकर ठगी करने लगे हैं। आरोपियों ने मुखानी क्षेत्र के एक लड़की को उसके नाम का अवैध पार्सल मिलने की धमकी देकर 1 लाख 97 हजार 452 रुपये ठग लिए।
🔹मुंबई विजिलेंस ऑफिसर के नाम से युवती को ठगा
कुसुमखेड़ा निवासी हिमानी पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को मुम्बई विजिलेंस में ऑफिसर होना बताया। बोला कि तुम्हारे नाम का एक पार्सल मिला है, जिसमें अवैध समान है। उन्होंने यह पार्सल खुद का होने से मना किया, लेकिन उन्होंने डराना धमकाना शुरू कर दिया। इसके बदले में उन्होंने 1.97 लाख रुपये ठग लिए। बोले दोषारोपण सिद्ध नहीं होने पर पैसा लौटा दिया जाएगा, लेकिन उसके बाद उन्होंने सब डिटेल डिलीट मार दिए।
🔹मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
यह बात किसी और को बताने पर जेल भेजने की धमकी दी। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मुखानी थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।