यहाँ बारिश से आफत देखिये भारी नुकसान
जखोली ब्लॉक मे बारिश का कोहराम, मखेत व त्यूखर गाँव मे भारी नुकसान
रुद्रप्रयाग। कल रात से हो रही बारिश ने रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक मे जबरदस्त कोहराम मचा दिया है। क्षेत्र के मखेत व त्यूखर गाँव मे भारी नुकसान पहुँचा है।
हालांकि जनमाल की हानि कि खबर तो नही है लेकिन खेत खलियान, पैदल रास्ते तबाह हो चुके है। वही मखेत गाँव मे एक प्राचीन मंदिर भी चारो और से मलबे से घिर चुका है। बताया जा रहा है
की बादल फटने के चलते तबाही हुई। वही अवाशीय भवन बाल बल बचे। क्षेत्र मे कई जगह मलबा आने लिंक मार्ग भी बंद हो चुके है।