Health Tips:भागदौड़ भरा दिन रोक देता है शरीर में ये चीजें, 5 काम करने से कभी नहीं होगी थकान

ख़बर शेयर करें -

जिंदगी इतनी व्यस्त हो चुकी है कि आराम करने का वक्त नहीं मिलता। मगर कुछ दिन तो इतने ज्यादा बिजी होते हैं कि पूरे दिन भागदौड़ लगी रहती है। ऐसे में शरीर का थक जाना लाजमी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे में शरीर के कुछ काम रुक सकते हैं।भागदौड़ भरे दिन का असर? जब आप लंबे समय तक शारीरिक या मानसिक मेहनत करते हैं, तो शरीर पर स्ट्रेस बढ़ने लगता है। जिसके कारण फोकस, निर्णय लेने की क्षमता, याद करने की क्षमता, शारीरिक गतिविधि करने की ताकत आदि कम हो जाती है।

🔹15 मिनट का मेडिटेशन है कमाल का उपाय

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शीतलहर को लेकर CM धामी का अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश

रिलैक्स होने के लिए मेडिटेशन कमाल का उपाय है। सिर्फ 15 मिनट ध्यान लगाने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे सुस्ती और थकान दूर करने में मदद मिलती है।

🔹रोजाना एक्सरसाइज करें

जो लोग रोजाना एक्सरसाइज करते हैं, वो दूसरे लोगों के मुकाबले कम थकान महसूस करते हैं। हर दिन 30 मिनट वर्कआउट करने से ब्लड फ्लो, एंडोर्फिन और ओवरऑल फिटनेस में बढ़ोतरी होती है।

🔹धूप का आनंद लें

पर्याप्त मात्रा में धूप सेंकने से विटामिन डी मिलता है। यह विटामिन सेरोटोनिन का उत्पादन करने में मदद करता है। जो कि मूड और रिलैक्सेशन को कंट्रोल करने वाला न्यूरोट्रांसमीटर होता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पेटशाल के जंगल में आग की सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की त्वरित कार्रवाई- आग पर पाया नियंत्रण

🔹रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनें

अगर आप पूरे दिन के थके हुए हैं, तो सोने से पहले रिलैक्स करने वाला म्यूजिक सुनना फायदेमंद होता है। यह मूड को रिलैक्स करके दिमाग शांत करता है। जिससे अच्छी नींद आती है और आप अगले दिन ऊर्जावान महसूस करते हैं।

🔹दोस्तों से मिलें

स्ट्रेस को दूर करने के लिए सोशल कनेक्शन असरदार तरीका है। इसमें आप अच्छा महूसस करने वाले दोस्तों, परिवार के सदस्य या जानकारों से मिलें। अगर मिलना संभव नहीं होता, तो फोन पर ही बात करें।