चारधाम यात्रा मार्ग के होटलों मे मिलावटी भोजन पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

0
ख़बर शेयर करें -

गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो गई है अब तक करीब 18 लाख से ज्यादा श्रद्धालु इस यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं ऐसे में यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा कराने के लिए यात्रा से संबंधित सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं स्वास्थ विभाग ने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले होटल और रेस्टोरेंट पर विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटी खाना परोसने वाले होटल रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की जा रही है। 

इस कार्यवाही में अब तक 20 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी खाद्य सामग्री को डिस्पोज किया गया है।अब तक स्वास्थ्य विभाग कई होटलों से सैंपल इकट्ठे कर चुका है जिनमें से 7 सैंपल फेल हुए हैं इन सभी होटलों पर स्वास्थ्य विभाग सीजेएम कोर्ट में मुकदमा करने की तैयारी भी कर रहा है।

स्वच्छ भारत के पास लगातार चार धाम यात्रा मार्ग से इस बात की शिकायत आ रही थी कि होटलों में उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों से मिलावटी खाद्य सामग्री सप्लाई की जा रही है जिसकी शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करके 20 क्विंटल से ज्यादा खाद्य सामग्री को पकड़ा है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पूरे यात्रा मार्ग के होटलों पर अभी भी छापेमारी की जा रही है प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार का कहना है कि समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा रही है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की सेहत को कोई भी नुकसान ना पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *