Almora News:10 वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर हवन धनवंतरी पूजा एवं संगोष्ठी

0
ख़बर शेयर करें -

10 वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य मे जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23/09/2025 को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शैल अल्मोड़ा में धनवंतरी पूजा एवं हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । डॉ हेमंत तिवारी के द्वारा हवन संपन्न करवाया गया कार्यक्रम में अनेक ग्रामीण महिलाएं, योग करने आने वाले पुरुष महिलाएं 30 लोग एवं चिकित्साधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही।
हवन के उपरांत एक संगोष्ठी की गयी जिसमें डॉ अनुपमा त्यागी के द्वारा 10 वें आयुर्वेद दिवस का परिचय दिया गया
डॉ गीता पुनेठा ने फीमेल इंफ्रलिटी, डॉ श्रुति अग्रवाल ने
गर्भिणी में एनीमिया एवं उपचार, डॉ० अद्या पांडे ने
किशोरियों में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पोषण, डॉ हेमंत तिवारी
द्वारा PCOD ,RHD vulvular disease, डॉ योगेंद्र सिंह
मर्म चिकित्सा , डॉ पंकज वर्मा Renal stone ,डॉ रजनी बाला ने मानस रोग विषय पर अपने विचार रखे साथ ही योग अनुदेशक
द्वारा गर्भिणी व वृद्ध में योग पर विचार किया।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ मोहम्मद शाहिद ने Ancient therapy in modern era पर अपने विचार साझा किये कार्यक्रम के अंत में ये भी निर्णय लिया गया की विभाग द्वारा एक कमेटी का गठन कर NCD reversal, एवम मेटाबोलिक disease व महिला बंधयत्व पर data base कार्य कर जन मानस को और अधिक लाभ पहुंचाया जायेगा
कार्यक्रम में अनेक स्थानीय नागरिको ने भी प्रतिभाग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *