हरीश रावत प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर बड़ा बयान आप भी सुनिये

हरीश रावत प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर बड़ा बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा अमेरिका तो व्यवसाई की दुकान है जिस तरीके से लाला की दुकान में जाते है तो आइये सेठ जी आइये सेठ जी कहते है तो इस लिए पूरा अमेरिका कह रहा है आइये सेठ जी और कुछ हथियारों का सौदा और जो माल कही नहीं बिक रहा है उसका भी सौदा हो जाये साथ ही हरीश रावत ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामना भी की।