मुरली मनोहर जोशी के मूल गाँव अल्मोड़ा के गल्ली में भी मनाई गई हनुमान जयंती
मुरली मनोहर जोशी के मूल गाँव अल्मोड़ा के गल्ली में भी मनाई गई हनुमान जयंती
पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के मूल गाँव अल्मोड़ा के गल्ली,में भी मनाई गई हनुमान जयंती इस मौके पर सभी गल्ली वासीयो ने एकत्र होकर ,अपने इष्ट की पूजन व सुंदरकांड का आयोजन किया
मुरली मनोहर जोशी के चचरे भाई भैरव दत्त जोशी ने बताया कि हर तीज त्यौहार में गल्ली वासी अपने इष्ट के मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान करते हैं अपने इष्ट की पूजा के लिये गल्ली के प्रवासी भी इस मौके पर अपने मूल गाँव आते हैं आज हनुमान जयंती के
आयोजन पर निम्न लोग सम्मिलित प्रमुख गणमान्य में भैरव दत्त जोशी, नवीन चन्द्र जोशी, गिरीश चन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र पंत, मनोहर श्याम जोशी, कैलाश चन्द्र, जीवन चन्द्र जोशी सुनील जोशी संजय जोशी, आदि ग्राम वासी उपस्तिथ रहे