हल्द्वानी पुलिस और एस.ओ.जी टीम ने अलग-अलग ब्रांड की लाखों की 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करो को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु अवैध नशे की तस्करी के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु  समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

दो शराब तस्कर चढ़े पुलिस की हत्थे

हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा  श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा  20 अप्रैल को हल्द्वानी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान हीरानगर क्षेत्र से 2 शराब तस्करो को 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

20 अप्रैल को एस0ओ0जी0 एवं हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व अवैध नशे के तस्कारों की धरपकड अभियान के तहत प्रातः को हीरानगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 2 तस्करों को इनोवा कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की चोरी छिपे तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

बरामद किया गया सामान

3 ग्रे रंग और 1 काले रंग के बैग में (Johnny Walker Red label 180,  Absolute Vodka 36, Valentine Whisky 24 bottle ) कुल 240 बोतल  अलग-अलग बांड की कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं। साथ में अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन इनोवा कर संख्या:–HR79D 9952 को कब्जे पुलिस लिया गया।

पूछताछ में बताई यह बात

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों में अंग्रजी शराब खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी और पहाडी जनपदो में ऊंचे दामों में अवैध तस्करी करता है। तस्करी के लिए महंगी कारों का इस्तमाल करते हैं जिससे पुलिस को कोई शक न हो सके।

गिरफ्तार आरोपी
1- विक्रम सिंह निवासी रोहतक हरियाणा।
2-प्रदीप सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा ।

यह गिरफ्तार पुलिस टीम रही शामिल

1- श्री विजय मेहता, एसएसआई हल्द्वानी।
2–श्री राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।
3- उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर।
4- हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला, एस0ओ0जी0।
5- कॉन्स्टेबल मोहम्मद आजम। 6-कॉन्स्टेबल हरीश चंद्र जोशी।
7- कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0।
8- कानि0 भानू प्रताप एस0ओ0जी0।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *