Haldwani News:एलएलबी छात्र मर्डर केस,दोस्त के ही हाथों मारा गया था पार्थ, जाने वजह

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में बीते एक नवंबर को हुई पार्थ की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया।मैगी और लस्सी के मामूली विवाद में एलएलबी- LLB छात्र पार्थ को दोस्त ने ही खौफनाक मौत की सजा दे दी। दोस्त का मर्डर करने के बाद आरोपी लाश के साथ कार में 3 घंटे रहने के बाद मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

🔹जाने मामला 

हल्द्वानी के लामाचौड़ निवासी एलएलबी छात्र पार्थ सामंत की हत्या उसके ही एक दोस्त ने नशे की हालत में की थी। दोनों के बीच मैगी खाने के दौरान विवाद हुआ था। हत्या करने के बाद आरोपी रातभर पार्थ के साथ ही कार में सोया रहा।

🔹कार से बरामद हुआ था पार्थ का शव 

सुबह पार्थ की मौत का पता चलने पर वह भाग गया। बुधवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मूल देवलथल चोपता पिथौरागढ़ निवासी, पार्थ राज सिंह सामंत (23) पुत्र राजेन्द्र सिंह सामंत का शव बीते एक नवंबर को आरके टैंट हाउस रोड पर कार से बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  National News:आज से सभी UPI में हुए कई बदलाव,बैलेंस जांच और बैंक डिटेल्स देखने की सीमा तय

🔹गला दबाकर हत्या 

31 अक्तूबर की रात पार्थ अपने दोस्तों के साथ घूमा और स्मैक, शराब व डौरेक्स का नशा किया। मैगी में स्पंज डालने को लेकर हुए विवाद पर उसके दोस्त कमल रावत उर्फ माइकल उर्फ भदुआ (21) निवासी, धानमिल ने कार में पार्थ का मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को भाखड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

🔹ऐसे हुआ विवाद

पुलिस पूछताछ में आरोपी कमल रावत ने बताया कि चारों दोस्त पहले पार्थ के लिए मोबाइल लेने तिकोनिया गए थे। इसके बाद कई जगहों पर नशा किया। फिर सिद्धार्थ को उसकी बाइक के पास छोड़ा। उसके बाद जब तीनों को भूख लगी तो रोडवेज स्टेशन पहुंचे।

🔹कार में लस्सी गिर गई तो पार्थ को आया गुस्सा 

वहां दुकानें बंद थी तो मुखानी चौराहे पर चाय की दुकान में बंद अण्डा, मैगी व लस्सी पी। इसी बीच कमल ने मजाक में पार्थ की मैगी में स्पंज डाल दिया। जिससे वह नाराज हो गया। इसी बीच कलम से कार में लस्सी गिर गई तो पार्थ और ज्यादा भड़क गया। इसके बाद तीनों आरके टेंट हाउस रोड गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:बेस अस्पताल में खुलेगा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

🔹मयंक लाया था स्मैक, पार्थ ने दिए थे 500 रुपये

कमल ने बताया कि मयंक ने पार्थ को स्मैक की पुडिया दी। पार्थ ने उसे 500 रुपये दिए। इसके बाद मयंक सुबह ड्यूटी जाने की बात कहकर वहां से निकल गया। वह नगर निगम में डॉग कैचर का काम करता है। उसके जाने के बाद पार्थ ने कमल को गाली देते हुए कहा कि तुझे कहा छोड़ना है। कमल ने बताया कि उसने पार्थ को चुप कराने के लिए उसका नाक व मुंह अपने हाथ से बंद कर दिया। इसके बाद भी वह गाली देता रहा तो हाथ से उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत होगई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *