Haldwani News:साइबर ठग ने विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 9 लाख से अधिक रूपये , अज्ञात के खिलाफ दर्ज FIR, जांच शुरू

ख़बर शेयर करें -

पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसके बावजूद भी पढ़े-लिखे लोग जालसाजों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं।विदेश में नौकरी के नाम पर जालसाजों ने एक युवक को अपना शिकार बनाते हुए 9.78 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।युवक की तहरीर पर हल्द्वानी की मुखानी पुलिस ने जलसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

🔹फिनलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड के लालपुर नायक स्थित गिरि कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 जून को उनके पास फिनलैंड स्थिति कोरटोवा इक एग्री साइंस कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आया था।28 जुलाई से 3 जून के बीच तीन बार उनका इंटरव्यू हुआ।4 जुलाई को कंपनी की ओर से उन्हें ऑफर लेटर भी भेज दिया गया। 18 जुलाई को उनके पास फोन कॉल आई. बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए इमीग्रेशन रिप्रेजेंटेटिव ऑथराइजेशन लेटर भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चितई मंदिर पार्किंग के पास जंगल में लगी आग पर फायर सर्विस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को बुझाया गया

🔹युवक से की करीब 10 लाख की ठगी

19 जुलाई को कंपनी की ओर से दोबारा फोन कॉल आई. युवक से वीजा और रेजिडेंस परमिट के नाम पर 42.55 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए. इसके बाद जालसाजों ने धीरे-धीरे उनसे वर्क परमिट, सिक्योरिटी मनी के नाम पर कई बार रकम भुगतान करवाई. पीड़ित ने छह बार में उनके में 9,78,065 रुपए का भुगतान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:देश के उच्चीकृत होने वाले हाईस्कूल में आठ और इंटर मीडिएट कॉलेजों में 10 पद किए जाएंगे सृजित

🔹ऐसे हुआ ठगी का अहसास

युवक ने जब फिनलैंड एंबेसी को फोन किया और कंपनी की जानकारी जुटाना शुरू की कंपनी के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली।इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित ने पूरे मामले में मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है।