हल्द्वानी – देवकीबिहार विकास समिति की मांग रोज मिले पानी ट्यूबवैल से ही मिले कनेक्शन

हल्द्वानी – देवकीबिहार विकास समिति की बैठक में कालौनी की पेयजल समेत तमाम बुनियादी समस्याओ के समाधान हेतु विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में कालौनी के निकट ही ट्यूबवैल होने के बावजूद कालौनी में ट्यूबवैल के पानी का कनेक्शन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई । पेयजल आपूर्ति तीसरे दिन के बजाय प्रतिदिन किये जाने की मांग की गई । बैठक में समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ।
समिति की कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि वितरिका नम्बर-1में देवकीबिहार के निकट ही वर्ष 2013-14 में ट्यूबवैल का निर्माण हुआ ।आरोप लगाया गया कि ट्यूबवैल के पानी की आपूर्ति दूरदराज के क्षेत्रों मे तो हो रही है लेकिन निकट की कालौनी इसके पानी से वंचित है ।
इस स्थिति को दीया तले अंधेरे वाली कहावत बताते हुए मांग की गई कि विभागीय अधिकारी तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर कालौनी में ट्यूबवैल का कनैक्शन दें ।
देवकीबिहार कालौनी के फेज 2 और फेज 3 में सडक की मरम्मत एवं निर्माण का कार्य तत्काल कराये जाने हेतु शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर विधायक एवं नगर निगम के अध्यक्ष से मिलने का निर्णय लिया गया ।
समिति के पंजीकरण हेतु बायलाॅज एवं अन्य औपचारिक पत्रादि को जल्द तैयार करने पर विचार किया गया ।
समिति की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रोफेसर. बसन्त बल्लभ जोशी को प्रमुख सलाहकार, कैप्टन रमेश चंद्र सिंह बिष्ट को संरक्षक, गणेश दत्त जोशी को संयुक्त सचिव, ए.पी. त्रिपाठी एंव रेखा सामन्त को प्रचार मंत्री तथा प्रभा जोशी, एवं दीपा भौर्याल एवं महेश सिंह कार्की को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया ।
।
समिति के अध्यक्ष विनोद सनवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक को उपाध्यक्ष रेखा बिष्ट, महासचिव रमेश चंद्र पाण्डे, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह हरडिया ने सम्बोधित किया ।