उत्तराखंड:चिन्यालीसौड़ में गुलदार का ग्रामीण पर हमला,मानव वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी:चिन्यालीसौड़ के दिवारीखौल गांव में बकरी ढूंढने गए ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि आस पास अन्य लोग मौजूद थे. उनके शोर मचाने पर गुलदार उसे छोड़कर भाग गया. गुलदार के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. उधर, पौड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता अनु पंत ने पीसीसीएफ से गुलदार के हमले में जान गंवाने वाले लोगों की जिम्मेदारी लेने को कहा है। 

🔹जाने मामला 

जानकारी के मुताबिक, गड़थ दिवारीखौल गांव निवासी बलवीर सिंह (उम्र 40 वर्ष) बनाड़ी नामे तोक में अपनी बकरियों को ढूंढने गया था. उसकी बकरी शनिवार को जंगल में खो गई थी. बलवीर सिंह रविवार सुबह से ही जंगल में अपनी बकरियां ढूंढ रहा था. जैसे ही वो रविवार शाम के समय बनाड़ी नामे तोक में पहुंचा तो वहां पर घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. बलवीर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया तो आस पास मौजूद लोगों ने पहुंच गए. उनके शोर मचाने गुलदार भाग गया। 

🔹गुलदार के हमले की सूचना के बाद बढ़ाई गश्त

वहीं, गुलदार ने बलवीर सिंह के गर्दन और छाती पर गहरे घाव कर दिए।ग्रामीणों ने बलवीर सिंह को उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अवकाश दे दिया गया. बता दें कि दिवारीखौल में बीते डेढ़ हफ्ते में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना है. रेंज अधिकारी नागेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिल चुकी है।जिसके बाद गश्त बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *