GT vs CSK : गुजरात टाइटंस ने पुरे पांच विकटो से आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार 31 मार्च को हो गयी है। जिसमे टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच देखने को मिला।
जिसमे शुभमन गिल ने अपने के बेहतरीन अर्धशतक से अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकटो से हरा दिया। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स ने 178 रन 20 ओवर में सात विकेट पर बनाए। जिसको चेस करते हुए गुजरात टीम ने 182 रन 19.2 ओवर में पांच विकेट पर बनाकर जीत को अपने नाम कर लिया। इस मैच में 3 गेंद पर 10 रन बनाने पर प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब के लिए राशिद खान को चुना गया।
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पुरे पांच विकटो से हरा दिया। गुजरात टाइटंस की सीएसके पर लगातार यह तीसरी जीत है।