दर्दनाक सड़क हादसा:आग का गोला बन गई बस,26 यात्रियो की मौत , सात लोग बुरी तरह घायल

0
ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक नागपुर से मुंबई की ओर जा रही बस बुलढाणा के सिंदखेड़ में राजा शहर के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हादसाग्रस्त हो गई।

🔹जाने मामला 

हादसे के बाद सिटी लिंक ट्रेवल्स की बस में भीषण आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई है। जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं,वहीं 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं।फिलहाल बस में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है।वहीं शिंदे सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।वहीं सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस घटनास्थल पर जाएंगे।

🔹जलती बस में शीशे तोड़कर बचाई जान

बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन्र ने पीटीआई को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस एक खंभे से जा टकराई।वह एक डिवाइडर से जा भिड़ी, जिससे आग में तुरंत आग लग गई।लोगों को बस से निकलने का मौका नहीं मिल पाया। किसी तरह कुछ लोग ही बस से बाहर निकल पाए हैं।

🔹पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *