अल्मोड़ा जनपद में जमीन खरीद पर की धोखधड़ी कोतवाली में सौंपी तहरीर

अल्मोड़ा रानीखेत तहसील के कारचूली स्थित राजस्व क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। मामले में कोतवाली में तहरीर सौंपी गई है। गोविंदपुरा भोपाल (मध्यप्रदेश) निवासी भावना प्रियंका राउत, उनके पति अशोक राउत और शिल्पी शर्मा ने अपने मित्र के साथ मिलकर कारचूली राजस्व क्षेत्र के झलोड़ी गांव में सात नाली भूखंड 35 लाख रुपये में खरीदा था।
तहरीर में कहा गया है कि जिस ग्रामीण से उन्होंने भूखंड खरीदा था वह सरकारी भूमि है। वर्ष 2022 में उन्होंने झलोड़ी में कॉटेज निर्माण की योजना बनाई। सीमांकन करने का निर्णय लिया तो धोखाधड़ी का पता चला।
प्रशासन से भी इस मामले में शिकायत की गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लिया। इधर पुलिस ने भोपाल निवासी खरीदारों की तहरीर पर कथित भूस्वामी और दो गवाहों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बैनामा कराते समय कई तथ्य भी छिपाए गए थे। अब ऐसी भूमि दिखाई जा रही है जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। कोतवाल नासिर हुसैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
Sorese by social media