राज्यपाल गुरमीत सिंह बोले-चार धाम यात्रा में सभी रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त,60 से 70 लाख श्रद्धालु करेंगे चारधाम यात्रा, देखे वीडियो

देहरादून – उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अनुमान जताया है कि इस वर्ष हो रही चार धाम यात्रा में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे और 60 से 70 लाख श्रद्धालु चारधाम की यात्रा करेंगे। राज्यपाल ने कहा की राज्य के लिए चारधाम यात्रा कांवड यात्रा राज्य के लिए बहुत बड़ा अवसर है, इसलिए सभी की कोशिश होनी चाहिए कि यहा आने वाले श्रद्धालुओं का अनुभव सकारात्मक हो।
वहीं उन्होंने राज्य में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक उत्तराखंड के लोकल उत्पादो की खरीदारी करें। जिससे राज्य सम्मिलित हो सके और यहां के लोगों की आय बढ़ सके।