उत्तराखंड बेसिक शिक्षा के 22 हजार शिक्षकों को सरकार देगी टेबलेट
उत्तराखंड बेसिक शिक्षा के 22 हजार शिक्षकों को सरकार देगी टेबलेट। सरकारी स्कूलों के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को सरकार टेबलेट का तोहफा देने जा रही है।
टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षक को दस दस हजार रुपए मिलेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत टेबलेट योजना की गई है मंजूर।
यह पूरी कवायद प्राइमरी के शिक्षकों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने की है साथ ही सरकार की शिक्षा योजना को ऑनलाइन माध्यम से तत्काल स्कूलों में लागू करना भी है।
6 माह के अंतर्गत स्थापित होगा विद्या समीक्षा केंद्र। प्रदेश में प्रत्येक सरकारी विद्यालय पर अब शासन और शिक्षा निदेशालय की रहेगी सीधी नजर। उच्च अधिकारी अपने कार्यालयों से विद्यालयों का ऑनलाइन कर सकेंगे निरीक्षण।
इसके लिए विद्या समीक्षा केंद्र किया जाएगा स्थापित। केंद्र की स्थापना के लिए आईटी कंपनी कनवेजीनियस के साथ किया गया अनुबंध।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी जानकारी अगले 6 महीने में विद्या समीक्षा केंद्र कर दिए जाएंगे स्थापित। शिक्षा महानिदेशालय में समीक्षा केंद्र की की जाएगी स्थापना।
गुजरात एवं गोवा के बाद उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा जहां आधुनिक तकनीकी युक्त विद्या समीक्षा केंद्र किया जाएगा स्थापित।