अल्मोड़ा मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में जनता को यथोचित स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधायें प्रदान करे सरकार- कर्नाटक

0
ख़बर शेयर करें -

*मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में जनता को यथोचित स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधायें प्रदान करे सरकार-श्री कर्नाटक*

उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15.03.2023 को अल्मोडा मेडिकल कालेज के प्राचार्य के कक्ष के सामने आमरण अनशन प्रारम्भ किया । जिसमें सैकडों की संख्या में जनता ने भागीदारी सुनिश्चित की । श्री कर्नाटक ने बताया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सरकार तथा विभाग को कई ज्ञापन प्रेशित किये गये किन्तु मेडिकल कालेज में आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं की गयी हैं । पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने के कारण गभ्भीर बीमार व्यक्ति को मैदानी क्षेत्र के चिकित्सालयों में ले जाना पड़ता है । कई बार गम्भीर रोगियों को समय पर उपचार न मिलने के कारण रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी है ।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में आपरेशन थियेटर ,आईसीयू , एन.आई.सी.यू. को प्रारम्भ नहीं किया गया है साथ ही एम.आर.आई. ईको जांच ,आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है न ही चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं । इन्हीं मांगों के निराकरण हेतु उनके द्वारा पर्वतीय जनपदों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के हित में इस आमरण अनशन को प्रारम्भ किया गया है ।

श्री कर्नाटक ने बताया कि प्राचार्य मेडिकल कालेज के आग्रह पर उनसे उपरोक्त बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई जिसमें उनके द्वारा सकारात्मक रूख अपनाया गया और आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र सभी मांगों को पूर्ण किया जायेगा तथा इस आमरण अनशन को समाप्त करने का अनुरोध किया गया । उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज से मांग की कि उक्त बिन्दुओं पर लिखित समझौता किया जाय तथा मांगें पूर्ण किये जाने की तिथि निश्चित की जाय । प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा उक्त सभी मांगों का निराकरण मई 2023 के प्रथम सप्ताह तक कर लिये जाने का लिखित पत्र श्री बिट्टू कर्नाटक को सौंपा । श्री कर्नाटक की सन्तुष्टि उपरान्त उन्हें जूस पीलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया गया ।

इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,ग्राम प्रधान सहित प्रमुख रूप से नूर खान,भारत भूषण,राकेश बिष्ट,दीपक पोखरिया,सुरेन्द्र कार्की,खजान काण्डपाल,असलम खान,उमेश रैक्वाल,पंकज मेहता,हिमांशु कनवाल,पंकज कनवाल,राहुल कनवाल,करिश्मा तिवारी,एन.सी.जोशी,अंशु पवार, रवि बिष्ट, राजेन्द्र नेगी, विक्की,दीपक जीना, अभिषेक कनवाल,जगदीश आर्या,केवल प्रसाद,भूपेन्द्र भोजक,अमर बोरा,अजय बिष्ट,रोहित शैली,गौरव अवस्थी,हंसा दत्त कर्नाटक,देबेन्द्र कर्नाटक,रमेश चन्द्र जोशी,कविता पाण्डे,रश्मि काण्डपाल,डा. करन कर्नाटक,कंचन पाण्डे,कमला पाण्डे,भावना काण्डपाल,जितेन्द्र काण्डपाल, हर्षिता तिवारी,वन्दना जोशी,मीना भट्ट,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,राहुल गूर्जर, राजकुमार, हरीश अधिकारी, देवेन्द्र प्रसाद, अभिषेक बनौला, गिरीश पाण्डे, राहुल टम्टा,दीपक कुमार,सागर कुमार,गौरव गुर्जर,गौरव जोशी, कमला देवी,दीपा डसीला, सरस्वती देवी, शोभा जोशी,गीता तिवारी, ममता काण्डपाल,तारा राम, सन्तोष , दिनेश चौहान,रवि टम्टा,प्रीतम टम्टा,अमन कुमार,धीरज,तारी राम, हरीश कुमार,राजेन्द्र बिष्ट,कुमार,खीम राम, रमेश राम, प्रियांशु टम्टा, आर्या,विवके आर्य,साहिल कुमार,शुभम् जोशी,दिनेश तिवारी,रेखा जोशी मोहित कुमार,कमल कुमार, पंकज कुमार ,नीरज नेगी , मीनाक्षी जोशी,दीपा, देवकी रावत,आशा मेहता, सीता रावत, सीमा रौतेला,आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह चम्याल लोक कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *