Good Work: सोच सम्पर्ण औऱ मेहनत की भावना हो तो कुछ भी नामुनकिन नही होता
बागेश्वर: इसका उदाहर है टीचर सुरेश सती राजकीय जूनियर हाई स्कूल पिंगलों में कार्यरत हैं उन्होंने अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय में लाइब्रेरी बनाने के लिये अभिभावकों को प्रेरित कर एक लाइब्रेरी स्थापित की जा रही जो एक लाख रुपये मूल्य की कीमत से बनेगी जिसके लिये नव निर्वाचित एसएमसी अध्यक्ष भाष्कर विष्ट द्वारा 50,000 रुपये की धनराशि विद्यालय के दी गयी है
कोरोना महामारी के बाद पहली आम बैठक। में आज भाष्कर बिष्ट द्वारा इसकी घोषणा की गई लगातार जहाँ आज सरकारी स्कूलों की संख्या घटती जा रही है वही स्कूल के प्राचार्य सुरेश सती द्वारा प्रयास करते आ रहे हैं उन्होंने इस सत्र में 36 नए बच्चों का प्रवेश किया है अब यहाँ की द्दात्र संख्या 98, हो गयी है एसएमसी अध्यक्ष भाष्कर बिष्ट ने बताया कि सुरेश सती द्वारा विद्यालय के लगातर उत्तम कार्य किये जाते रहे हैं जिससे आज यहाँ छात्र संख्या भी बढ़ती जा रही है
उनके प्रयास से आज विद्यालय में लाईब्रेरी बनने जा रही है जो एक अच्छी पहल है और प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा इससे सिख लेनी चाहिए