अच्छी परवरिश पिता फार्मासिस्ट बेटी एमबीबीएस डॉक्टर और बेटा लेफ्टिनेंट सेल्यूट इस बडोनी परिवार को

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखण्ड के लिये गर्व करने वाला दिन है। न्यूली गांव के बगल के गांव कणोली का होनहार नमन सेना में अफसर बन गया।

 

खास बात यह है इसी गांव से इनके ही परिवार का एक युवा अभी सालभर पहले अफसर बन चुका है। इस परिवार के लिये यह वर्ष दोहरी खुशी लेकर आया। अभी मार्च में नमन की बड़ी बहन अदिति ने दून मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की और वह इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में तैनात हैं।

 

कणोली गांव से अब सेना में दो अफसर बन चुके और मेरी जानकारी के अनुसार पहली डॉक्टर। एक सामान्य परिवार में पले पढ़े बच्चे जब सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं तो उनका परिवार ही नही पूरे मुल्क का सीना चौड़ा हो जाता है।

 

मूलरुप से टिहरी और हाल निवासी हरावाला निवासी नमन और अदिति के पिता केशव प्रसाद बडोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालावाला में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत हैं। माँ रजनी बडोनी प्राथमिक विधायलय नवादा में हेड मास्टर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *