अच्छी पहल : अब पवतीय क्षेत्रों में आपातकालीन परिस्थितियों में हैली एंबुलेंस होगी उपलब्ध–धन सिंह रावत

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

उत्तराखंड सरकार के मंत्री चिकित्सा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, विद्यालय शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड सरकार धन सिंह रावत अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण एवं कॉलेज के शोधार्थियों से मुलाकात कर उन्होंने कॉलेज प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

उन्होंने मेडिकल कॉलेज को एक अच्छा कॉलेज बनाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को धरातल पर लाया जाएगा कॉलेज में फैकल्टी समेत समस्त आवश्यकताओं को पूरा करने का भी आश्वासन दिया।

 

स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई समस्त सुविधाओं को जन मानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि। गैर जरूरी कारणों के मरीजों को हायर सेंटर रेफर न करें । कहा कि 95 प्रतिशत मरीजों का इलाज जनपद स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें।

 

 

विशेष परिस्थितियों में ही मरीजों को हायर सेंटर रेफर करें। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर तथा गंभीर आपातकालीन परिस्थितियों में हेली एंबुलेंस उपलब्ध कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 195 दवाइयां जनता को मुफ्त दिलाई जाएंगी। साथ ही कहा 207 जांचे आम जनता के लिए मुफ्त कराई जाएंगी। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाना एवम घर वापस छोड़ना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। एक लाख लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन फ्री करने तथा उन्हें चश्मे मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

 

 

साथ ही स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर यह व्यवस्था लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। आने वाले एक साल में जनपद को टीवी मुक्त कराने के लिए विशेष तौर पर मरीजों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए साथ ही उत्तराखंड राज्य को 2024 तक टीवी मुक्त कराने की बात कही गई। उन्होंने जनपद में समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में डीएम वंदना, सीएमओ आरसी पंत, प्राचार्य सीपी भैंसोड़ा, पूर्व विधानसभा उपध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्य्क्ष ललित लटवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *