मई दिवस पर गांधी पार्क अल्मोड़ा में होगी नई शुरवात
मजदूर दिवस की 136 वीं वर्षगांठ पर 1 मई रविवार को अल्मोड़ा के तमाम ट्रेड यूनियन कर्मचारी, श्रमिक संगठन, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित करेंगे। आयोजकों ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
मई दिवस के आयोजन में लगे कर्मचारी नेता चंद्रमणि भट्ट, धीरेंद्र पाठक, उपनल के मनीष वर्मा, निशांत गोस्वामी, सेतु किसान सभा के दिनेश पांडे, नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के एडवोकेट गोपाल राम, बंद पड़ी आल्पस फैक्ट्री के श्रमिक नेता बलवंत सिंह, अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव पत्रकार पी. सी. तिवारी, उपपा की श्रीमती आनंदी वर्मा ने तमाम संगठनों आम लोगों से 1 मई को 12 बजे चौघानपाटा पहुंचने की अपील की है।
ज्ञातव्य है कि 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो में हजारों श्रमिकों ने आम हड़ताल व जबरदस्त प्रदर्शन कर 8 घंटे के काम की मांग की थी। तब से दुनिया भर के श्रमिक इस दिन को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाते हैं।
कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी संगठित असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों, छात्र, युवा महिला संगठनों, संविधा कर्मचारियों, आशा, आगनबाड़ी, पीआरडी, होमगार्ड, जवानों, प्रबुद्धजनों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढकर भागीदारी करने की अपील की है।
आयोजकों ने कहा कि एक ऐसे दौर में जब सरकारें 8 घंटे काम के अधिकार को नकार कर सरकारी नौकरियां समाप्त कर रही हैं। श्रमिक विरोधी नीतियां जोर शोर से लागू कर रही हैं। सार्वनिक उपकरणों को पूजीपतियों के हाथों बेच रही हैं। कर्मचारियों की पेंशन तक बंद कर रही हैं। मई दिवस पर जनता की एकजुटता, उनके अधिकारों में हो रही कटौती के खिलाफ एक नए संघर्ष को जन्म देगी।