वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गजेंद्र पाठक पुरुस्कृत

ख़बर शेयर करें -

 

दिनांक 26 जनवरी को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊ श्री प्रसन्न कुमार पात्रो द्वारा वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री गजेंद्र पाठक स्याहीदेवी विकास मंच ,शीतलाखेत को सम्मानित किया गया है ।

 

 

स्याहीदेवी द्वरा पिछले 20 वर्षों से सितलाखेत क्षेत्र में जंगल बचाओ जीवन बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमे वन विभाग के साथ मिलकर जंगलो की शुरक्षा के लिए गम्भीर प्रयास किये गए हैं जंगलो को आग से बचाने में क्षेत्र वासियो तथा विशेष कर महिलाओ का योगदान रहा साथ ही महिलाओ ने निर्णय लिया कि जलौनी लकड़ी के।

यह भी पढ़ें 👉  पुष्कर सिंह धामी सरकार का एक साल पूरा, 'एक साल नई मिसाल'  समारोह की थीम के साथ इस दिन होंगे ये कार्यक्रम

 

 

 

लिए चौड़ी पट्टी के पेड़ों को नही काटा जाएगा पिछले 20 वर्षों के प्रयास से क्षेत्र में घने चीड़ के जंगलों के बीच बाँझ बुरांश काफल उतिष अय्यार पागर के पौधे प्राकृतिक रूप से आ गए है यह जनता और वन विभाग के आपसी तालमेल से एक कीर्तिमान रचने जैसा है । डीएफओ महातिम यादव अल्मोड़ा ने श्री गजेंद्र पाठक के पुरुस्कृत किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि शितलाखेत क्षेत्र के लोगो का वन एवं वन जीवो के समर्पण अनुकरणीय है ।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments