G20 Summit: जी-20 सम्मेलन का हुआ समापन,अच्छी यादें व अनुभव लेकर रामनगर से विदा हुए मेहमान, कहा- शुक्रिया उत्‍तराखंड

0
ख़बर शेयर करें -

रामनगर।उत्तराखंड में अतिथि देवो भव का नारा जी 20 सम्मेलन में पूरी तरह साकार हुआ। रामनगर में मिले आतिथि सत्कार से विदेशी मेहमान गदगद नजर आए।
जाते समय आयोजन स्थल के समीप भी वे वाहन में बैठकर बार-बार पीछे मुडक़र निहारते रहे। बिजरानी गेट पर उन्होंने रामनगर के द्वारा मिले आतिथ्य सत्कार की खूब प्रशंसा ही कर डाली। उन्‍होंंने कहा- शुक्रिया उत्‍तराखंड।

कड़ी मेहनत की तैयारी रंग लाई

हमेशा से ही अतिथि देवो भव के नारे को चरितार्थ करने वाले उत्तराखंड में फरवरी माह में जब इतने बड़े इवेंट की घोषणा हुई तो हर कोई मेहमानों के आने का इंतजार करने लगा। स्थानीय लोगों का भी साथ मिला तो प्रशासन ने रात दिन एक करके कुछ ही दिन में पूरी व्यवस्था तैयार कर दी। जिससे कि सभी मेहमान रामनगर की अच्छी यादें व अनुभव को साथ लेकर यहां से जाएं।
स्वागत के लिए एक से बढक़र एक व्यवस्थाअतिथियों के स्वागत के लिए शहर को पेटिंग, सजावट, सफाई, अच्छी सडक़ के जरिए सुंदर बनाया गया। इसमें जो भी अड़चने आई स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे दूर कर लिया गया। 28 मार्च को स्वागत के लिए महिलाएं पर्वतीय संस्कूति के अनुरुप खुद ही सजधज कर लखनंपुर चौराहे पर स्वागत के लिए पहुंच गई। इतनी संख्या में पहली बार महिलाएं खुद ही घरों से निकलकर स्वागत के लिए आईं।

ढाई बजे सभी लोग सुरक्षा में रामनगर से विदा हुए

आयोजन स्थल में भी प्रशासन द्वारा उनके स्वागत के लिए एक से बढक़र एक व्यवस्था की गई थी। व्यवस्थाओं व सुरक्षा इंतजामों से भी मेहमान काफी प्रभावित हुए। जिनकी सराहना करने से भी मेहमान खुद को नहीं रोक पाए। मेहमानों ने प्रकृति व शुद्व वातावरण के बीच खुद को पाकर आराम व सुरक्षित महसूस किया। गुरुवार दोपहर जब मेहमान जाने लगे तो हाथ जोडक़र पे्रम व सम्मान के लिए मौजूद लोगों का आभार जताना भी नहीं भूले। ढाई बजे सभी लोग सुरक्षा में रामनगर से विदा हुए।

विदेशी मेहमानों के वापस लौटने पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

रामनगर में जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर वापस पंतनगर एयरपोर्ट के लिए लौटे विदेशी मेहमानों का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर बाद सवा तीन बजे भगत सिंह चौक व इंटर कालेज के सामने से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया था।साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की गई। गुरुवार को बाजपुर में भगत सिंह चौक पर नगरवासियों व इंटर कालेज गेट के सामने एनसीसी कैडेट्स ने डा.रवींद्र सिंह मंड की अगुवाई में मेहमानों का हाथ हिलाकर स्वागत-सत्कार किया मेहमाननमाजी से अभिभूत विदेशी मेहमानों के चेहरे पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे।

प्रशासन ने ली राहत की सांस

जी 20 सम्मेलन शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। आयोजन को सफल बनाने में कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत, डीएम धीराज गब्र्याल व एसएसपी पंकज भट्ट के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग, सिचाई विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, उधान विभाग, एआरटीओ, रोडवेज स्टेशन, अग्रिशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी में लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *