हल्द्वानी से नानकमत्ता घूमने जा रहे युवक का लालकुआं में अपहरण,टांडा के जंगल से पुलिस ने किया सकुशल बरामद

हल्द्वानी । हल्द्वानी से नानकमत्ता जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे युवक का हल्दूचौड़ के युवकों ने लालकुआं में अपहरण कर लिया और टांडा के जंगल में ले जाकर सात घंटे तक बंधक बनाकर रखा।
विरोध करने पर आरोपियों ने उसे पीटा भी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को करीब सात घंटे में अगवा युवक सकुशल मिला जबकि चार आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गए।
जन्मदिन मनाने के लिए बाइक से नानकमत्ता जा रहा था युवक
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी के सीएमटी डहरिया क्षेत्र निवासी प्रियांशु सती अपनी बहन ईशु सती और दोस्त ऋषभ सिंह व एक अन्य के साथ जन्मदिन मनाने के लिए बाइक और स्कूटी से नानकमत्ता जा रहे थे। इसी समय लालकुआं में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और ऋषभ से सात हजार रुपये व कैमरा लूट लिया।
आरोपी ने युवक जंगल मे बाधकर बेरहमी से पीटा
इसी दौरान बचने की कोशिश में बाइक से हल्द्वानी की ओर भाग रहे प्रियांशु सती का आरोपियों ने पीछा किया और आकृति स्टोन क्रशर की रोड पर पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी प्रियांशु को टांडा जंगल में ले गए जहां उसके हाथ पांव बांधकर सात घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उन्होंने उसे पीटा भी। इसके बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को अगवा युवक जंगल में सकुशल मिला और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी भाग गया।
पुलिस ने फरार आरोपी की जाँच शुरू कर दी है
पुलिस ने बताया कि हल्दूचौड़, मनोज जोशी निवासी दौलिया डी क्लास, विवेक वर्मा निवासी दुर्गापालपुर और एक किशोर को मौके से पकड़ लिया। इनसे लूटा गया कैमरा और सात हजार रुपये भी बरामद कर लिए। सीओ ने बताया कि नीरज ठाकुर मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने यीशु सती की तहरीर पर आईपीसी की धारा 364, 352, 323 और 341 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट