खबर चमोली से यहाँ दरवाजा तोड़ घर में घुसा भालू फैली दहसत
जोशीमठ नगर मे एक बार फिर भालू के सक्रिय होने से दहशत का का माहोल बनाहुआ है, गुरुवार देर रात को मनोहर बाग में मदन प्रसाद के घर का दरवाजा तोड़कर भालू घर में घुस गया यहां पर मधुमक्खी का छत्ता था
जिसके बाद परिजनों ने हल्ला कर भालू को घर से बाहर भगाया उन्होंने बताया कि युवक कमरा उनका स्टोर वाला कमरा था जहां पर वह रहते नहीं थे जैसे ही भालू कमरे के अंदर आया उसने दरवाजा और घर को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद भालू को घर से भगाया गया