केरल में हत्या करने के बाद उत्तराखंड में छिपे थे चार आरोपी, एसटीएफ टीम ने गोपेश्वर से किया गिरफ्तार
केरल के त्रिचूर में बस चालक की हत्या कर चार आरोपी उत्तराखंड के गोपेश्वर में छुपे थे। केरल पुलिस ने एसटीएफ से सहयोग मांगा तो चारों को गोपेश्वर बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। चारों यहां से भी भागने की तैयारी में थे।
आरोपियों को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर केरल चली गई है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि केरल के त्रिचूर में 21 फरवरी को बस चालक की 10 युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वहां बस यूनियन और अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन किए। केरल पुलिस ने पिछले दिनों तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाकी फरार चल रहे थे। इस बीच केरल पुलिस को पता चला कि चार आरोपियों की लोकेशन उत्तराखंड में है। लिहाजा, वहां की पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क किया था।
जाने पूरा मामला
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि केरल के त्रिचूर में 21 फरवरी को बस चालक की 10 युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वहां बस यूनियन और अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन किए। केरल पुलिस ने पिछले दिनों तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाकी फरार चल रहे थे। इस बीच केरल पुलिस को पता चला कि चार आरोपियों की लोकेशन उत्तराखंड में है। लिहाजा, वहां की पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क किया था।
केरल पुलिस की एक टीम भी देहरादून पहुंची थी। इस टीम के साथ जांच की गई तो इनकी लोकेशन चमोली जिले की आई। एसटीएफ ने दो दिनों तक तलाश जारी रखी। इस बीच शुक्रवार को चारों को गोपेश्वर बस स्टैंड पर देखा गया। एसटीएफ की टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान आमिर, अरुण, सोहेल और निरंजन निवासी त्रिचूर, केरल के रूप में हुई।
पहले भी कई बार आए थे उत्तराखंड आरोपी
बस चालक की हत्या करने के पहले भी ये चारों आरोपी कई बार उत्तराखंड आए थे। सभी ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े हैं। केरल पुलिस बीते एक महीने से इन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इनके पास बीएसएनएल के सिम हैं। ऐसे में टावर लोकेशन भी करीब 20 किमी के दायरे में आ रही थी। लिहाजा, इन्हें खोजने भी एसटीएफ को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट