गबन के आरोप में अल्मोड़ा जेल में बंद पूर्व बैंक कर्मी की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी।बैंक में गबन के आरोप में अल्मोड़ा जेल में बंद पूर्व बैंक कर्मी की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के तरमोली, झिरौली निवासी गोविंद सिंह 51 वर्ष पुत्र केसर सिंह नैनीताल बैंक के पूर्व कर्मचारी थे। पुलिस के मुताबिक गोविंद सिंह पर उपभोक्ताओं ने गबन का आरोप लगाया था। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने गोविंद के खिलाफ केस दर्ज किया था। डेढ़ माह पूर्व पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि इसके बाद से उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा। शनिवार रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल से एसटीएच रेफर कर दिया गया। जहां रविवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक अल्मोड़ा जयंत पांगती ने बताया कि बंदी की मौत तबीयत खराब होने से हुई है। विभागीय कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें