बागेश्वर जिला मुख्यालय में वन महोत्सव एवं स्वछता अभियान
बागेश्वर जिला मुख्यालय में वन महोत्सव एवं स्वछता अभियान अंतगर्त बिलौना वार्ड अंतर्गत बिलौनासेरा स्थित सेराटूक श्री गोलू धारा के आस-पास दूसरे चरण अंतर्गत साफ-सफाई करते हुए बास, श्वेत विलो, सिलिंग, पाई, बैगोनिया, गूड़हल, बैंगनवेलिया,चमेलि आदि गुड़कारी पौधों का रोपड़ व वितरण किया गया एवं मंडलसेरा वार्ड स्थित देवकी लघु वाटिका परिसर में अनेक स्थानों से आये पर्यावरण प्रेमियों को पौधभेंट कार्य किया गया।
जिसमें पंकज पांडेय, रमेश कृषक, रमेश पर्वतीय, जगदीश प्रसाद, दीपा कनवाल,प्रशांत सिंह,मनिषा मलड़ा,चंद्र सिंह, नितिन जोशी, देश दीपक, हेमंत, सोनू, भूपेंद्र परिहार आदि का विशेष सहयोग रहा।
वहीं जनपद में वृक्ष प्रेमी नाम से सुमार किशन सिंह मलड़ा द्वारा सभी के सहयोग हेतु आभार करते हुए लगाए एव भेंट प्राप्त पौधों की देखरेख संरक्षण अपने पालयों की तरह करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका जारी रखने की अपील की गईं।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया