वन विभाग के श्रमिकों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा वन विभाग के श्रमिकों को छह माह से नहीं मिला वेतन
अल्मोड़ा -एक तरफ जंगलों में भीषण आग से लाखों की वनसंपदा के साथ असम जीवन भी प्रभावित हो रहा है वही दूसरी तरफ पिछले छह माह का वेतन, खाघ सामग्री नहीं
मिलने से गुस्साए वन श्रमिको ने विभागीय वन कार्यालय पर हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने उनकी मांगों को पूरा न होने पर अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी दी।
कालागढ़ टाइगर रिजर्व में मन्दाल रेंज मोहान में अस्थाई दैनिक के रूप में वन श्रमिक कार्यरत हैं।
वन श्रमिकों ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन श्रेत्राघिकारी मोहान कार्यालय के बाहर कार्य वहिष्कार और घरना शुरू किया जा रहा है कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अक्टूबर 2021से वेतन, खाघ सामग्री नहीं मिली है।वन श्रमिकों ने बताया कि हमने वन विभाग के कालागढ़ टाइगर रिजर्व डीएफओ से लवतर बात की गई ।
पर डीएफओ द्वारा हमें एक सप्ताह के अन्तर्गत वेतन भुगतान, खाघ सामग्री की ब्यवस्था का आश्वासन दिया गया था । पर अभी तक उसमें कोई सुनवाई नही हुई है ऐसे में कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि वनाधिकारी आश्वासन देकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।