वन विभाग और पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी की टीम ने साइकिल रैली से दिया जंगल बचाने का संदेश

पिथारागढ़। वन विभाग और पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी की ओर से अग्नि मुक्त वन की थीम पर आधारित जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। नगर से सात किमी दूर चंडाक तक निकाली गई रैली में लोगों को जंगल बचाने के लिए प्रेरित किया गया।
सीडीओ वरुण चौधरी और डीएफओ जीवन मोहन दोगडे ने रविवार को रामलीला मैदान सदर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सीडीओ चौधरी ने वन विभाग और पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। कहा कि यह रैली साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को जंगल बचाने के लिए भी प्रेरित करेगी।
डीएफओ दोगडे ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है कि हमें वनों की रक्षा करनी है। इनसे ही हमारा जीवन है। वन हम सभी के लिए परिवार जैसे हैं। सामूहिक प्रयास से ही जंगलों को बचाया जा सकता है। एसडीओ ज्वाला प्रसाद ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे। इस दौरान वन रेंजर पूरन सिंह देउपा, एकेडमी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव प्रकाश धामी, मनीष भट्ट, मनोज पांडेय, अजय शर्मा, अनिल माहरा, देवेंद्र खत्री, पंकज जिमिवाल, अजय शर्मा, तन्मय मटेला, जगदीश भट्ट आदि मौजूद रहे।
पार्थ और मानस ने मारी बाजी
पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी और वन विभाग की ओर से मिशन चंडाक में एमटीबी मोस्टामानू फ्रीडम राइड चैलेंज आयोजित किया गया। अंडर 14 जूनियर वर्ग में तीन किमी की राइड में पार्थ शर्मा प्रथम, कृष्णा राठौर द्वितीय, करन पंत तृतीय रहे। सीनियर वर्ग की 14 किमी राइड में मानस पांडे प्रथम, उत्कर्ष बोरा द्वितीय, सुरेंद्र सिंह राणा तृतीय रहे। प्रतियोगिता में 40 साइक्लिस्ट शामिल रहे। इस दौरान विजेताओं समेत हरियाणा में पिछले माह हुई राष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान रहीं अवनि दरियाल को भी सम्मानित किया गया।