उत्तराखंड में पहली बार सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का हो रहा है आयोजन, 6 राज्यों की फुटबॉल टीम ले रही हिस्सा

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : उत्तराखंड राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले उत्तराखंड में पहली बार सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी में हो रही है।ये प्रतियोगिता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रही है। नौ दिवसीय चैंपियनशिप में 6 राज्यों की सीनियर महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं।इस प्रतियोगिता में करीब 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा है प्रतियोगिता का आयोजन

मैच के पहले दिन का शुभारंभ हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और उप निदेशक खेल अख्तर अली ने किया।पहले दिन का मैच उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच हुआ।उपनिदेशक खेल निदेशक अख्तर अली ने बताया सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप कराने का मेजबीनी उत्तराखंड को मिली है।हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।उन्होंने बताया चैंपियनशिप में केरला,मिजोरम, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और उत्तराखंड प्रदेशों की महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं।

विजेता टीम भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का उत्तराखंड को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस तरह की प्रतियोगिता से उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा छह टीमों में 2 टीमों का सलेक्शन किया जाएगा। बेहतर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा फाइनल में पहुंचने वाली टीम के खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रही फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर लोग भी उत्साहित हैं।

रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *