हल्द्वानी में पहली बार महिला रामलीला आरंभ केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया उद्घाटन और कही ये बात देखिये लाइव

हल्द्वानी के पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में पहलीबार महिला रामलीला मंचन की शुरुआत हुई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने महिला पुनर्नवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित इस रामलीला में सभी पात्र महिलाएं हैं
और पहली बार चैत्र की महिला रामलीला का आयोजन किया जा रहा है लिहाजा लोगों में बड़ा ही उत्साह है और रामलीला के सभी कलाकार स्थानीय हैं जिन्होंने लंबे समय से रिअलसल कर तैयारी की है रामलीला के पहले दिन राम लक्ष्मण जन्म और नारद मोह का सुंदर अभिनय महिलाओं द्वारा किया गया।