रामनवमी पर अल्मोड़ा के मल्ला महल में मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भक्तिमय हुआ देवभूमि का वातावरण

अल्मोड़ा: मल्ला महल में स्थापित रामशिला मंदिर में चैत्र माह की नवमी को मेला लगा।मेले में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली।ऐसी मान्यता है कि रामशिला मंदिर में भगवान श्रीराम के पद चिन्ह हैं।इसलिए मंदिर में राम भक्तों की अपार आस्था है।चंद वंशी राजाओं के शासन काल में इस मंदिर की स्थापना की गई थी।वहीं रामनवमी पर नगर के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
मंदिर का जीर्णोद्धार 2020 कराया गया
अल्मोड़ा मल्ला महल में स्थित ऐतिहासिक रामशिला मंदिर का निर्माण 1588 में कुमाऊं के चंद वंशीय राजा रुद्रचंद ने कराया। नागर शैली में बना मंदिर मध्यकालीन वास्तु का उत्कृष्ट नमूना है। मंदिर की दीवारों पर देव प्रतिमा बनी हैं। मंदिर समूह के केंद्रीय कक्ष में पत्थर पर भगवान श्रीराम के पद चिन्ह बने हैं। इस मंदिर के पास पीपल का वृहद वृक्ष है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार 2020 में कराया गया।