अल्मोड़ा रेडक्रॉस सोसायटी के पांच कोरोना वॉरियर्स को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह ने किया सम्मानित

सामाजिक कार्यो और कोरोना काल में जरूरतमंदों की सराहनीय सेवा करने वाले रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा के पांच सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आज देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह द्वारा इन्हें प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
🔹इन लोगों को राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जिसमें सम्मानित होने वालों में मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, आशीष वर्मा, जे सी दुर्गापाल, हेमलता भट्ट शामिल रहें। कोरोना काल व उसके बाद समाज के प्रति कार्य करने वालो को आज देहरादून में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि देश व राज्य को हमेशा से ही समाज मे कार्य करने वालें लोगों की जरूरत रही है और ऐसे लोगो से समाज आगे भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रभु ने आप सभी को जनसेवा के लिए चुना है। आप सभी समाज की पीड़ा को महसूस कर सकते है इसलिए आप सभी बधाई के पात्र है।
🔹कोरोना वॉरियर्स पुरुस्कार मिलने पर लोगों ने जताई खुशी
इस मौके पर समाज सेवा के कोरोना वॉरियर्स पुरुस्कार पाकर सभी व्यक्ति काफी खुश हुए और आगे और उत्साह से कार्य करने का प्रण भी लिया। कोरोना वॉरियर्स पुरुस्कार मिलने पर अल्मोड़ा के अनेक लोगो ने भी खुशी व्यक्त की है और बधाई दी।
इन लोगों ने दी बधाई
इस मौके पर खुशी व्यक्त करने वालो में विधायक मनोज तिवारी, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,नगर व्यपार मंडल अध्यक्ष शुशील साह, पूर्व जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी,किशन गुरुरानी, कैलाश गुरुरानी,सभासद मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, अमित साह, दीपक वर्मा, अर्जुन बिष्ट,दीप्ती सोनकर, अक्षित पांडे, चन्दन लटवाल, निर्मला जोशी, राधिका जोशी, लीला बोरा, आदि अनेक लोगो ने शुभकामनाएं व बधाई दी।