अग्निकांड: यहां पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लगी आग,सामान जलकर हुआ राख

हरिद्वार।रूड़की कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आग लग गई। आग में बैंक के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि बैंक में रखा 12 लाख का कैश बचा लिया गया है।
शॉट सर्किट है आग लगने का कारण
रूड़की कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार को हाइटेंशन बिजली की लाइन में स्पार्किंग हो गई। स्पार्किंग के कारण बैंक में आग लग गई।
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे बैंक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। आग के कारण बैंक में रखे कम्प्यूटर, दस्तावेज व अन्य सामान जलकर राख हो गया। बैंक में रखे कैश में से 12 लाख रुपये बचा लिए गए।