बागेश्वर में हत्या के आरोप में पिता पुत्र गिफ्तार

_*थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत 03 दिन पूर्व हुई हत्या के नामजद आरोपियों (पिता-पुत्र) को झिरौली पुलिस/एस0ओ0जी0 टीम ने मुकदमा दर्ज होने के महज कुछ ही घण्टों में किया गिरफ्तार*_
दिनांक *16.06.2023* को वादी श्री पंकज मेहता पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह मेहता निवासी ग्राम कभड़ा, थाना झिरौली, बागेश्वर द्वारा थाना झिरौली में तहरीर दी की *वादी के पिता नंदन सिंह पुत्र स्वर्गीय हिम्मत सिंह, उम्र 56 वर्ष की दिनांक 13.06.2023 की रात्रि को शेर सिंह पुत्र बीर सिंह उम्र-6 बलवंत सिंह पुत्र शेर सिंह, उम्र-27 वर्ष निवासीगण ग्राम कभड़ा, थाना झिरौली, बागेश्वर द्वारा हत्या करने सम्बंधी तहरीर दी गई जिस आधार पर
थाना झिरौली पर FIR No. 02/2023 धारा 302/201 भादवी बनाम शेर सिंह आदि पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा ने अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं प्रभारी SOG के नेतृत्व में SOG टीम गठित कर जनपद/थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग- अलग क्षेत्रों में तलाशी अभियान/कॉम्बिग अभियान चलाकर ठोस सुरागरसी/पतारसी कर
अभियोग पंजीकृत होने के महज 10 घन्टे के भीतर ही दिनांक 16.06.2023 को अभियुक्त शेर सिंह पुत्र बीर सिंह, उम्र 62 वर्ष,निवासी ग्राम कभड़ा, थाना झिरौली, बागेश्वर को उसके घर ग्राम कभड़ा से एवं अभियुक्त बलवंत सिंह पुत्र शेर सिंह, उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कभड़ा, थाना झिरौली, बागेश्वर को दाणोंछीना में स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।*
अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*1- प्रताप सिंह नगरकोटी, थानाध्यक्ष, थाना झिरौली
2- प्रहलाद सिंह, एसओजी प्रभारी मय एसओजी टीम
3- ASI किशन सिंह,थाना झिरौली
4- HC जगदीश प्रसाद, थाना झिरौली
5- HC उमेश पंत, थाना झिरौली
6- L/C किरन नेगी, थाना झिरौली
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया