डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार, पिता-पुत्र घायल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत (अल्मोड़ा)। हल्द्वानी से बागेश्वर जिले के गरुड़ जा रही कार कार यूके 02-5787 यहां उपराड़ी डौरब के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में पिता और पुत्र सवार थे जो घायल हो गए।दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

हल्द्वानी से गरुड़ की तरफ जा रहे थे दोनो पिता -पुत्र

गरुड़ निवासी चंद्र सिंह पांगती और उनके पुत्र किशन सिंह पांगती देर शाम हल्द्वानी से गरुड़ की तरफ जा रहे थे। यहां उपराड़ी डौरब के पास पहुंचते ही कार तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इसी बीच वहां से रानीखेत की ओर आ रहे रितेश गर्ग ने वाहन को खाई में गिरता देख पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

हालत गंभीर किया हल्द्वानी रेफर

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और बचाव कार्य में जुट गए। इस बीच वहां फायर ब्रिगेड, 112 पुलिस वाहन आदि भी पहुंचे। तब तक घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया था। दोनों को राजकीय अस्पताल लाया गया जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दमकल कर्मचारियों ने बताया कि कार में दोनों पिता और पुत्र ही सवार थे। वह हल्द्वानी से अपने गांव गरुड़ की तरफ जा रह थे।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *