Almora News:थाना दन्या पुलिस की सतर्क चेकिंग के दौरान, 01 तस्कर को पिकअप में भर कर ले जा रहे 120 टिन अवैध लीसे के साथ किया गिरफ्तार
एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में वन संपदा की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी प्रभारी को वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.11.2025 को थाना गेट पर बैरियर लगाकर आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप वाहन संख्या-UK01-CA-1134 को चेक किया गया तो अवैध लीसे से भरे 120 टिन के कनस्तर बरामद हुए, तत्पश्चात् चालक रमेश चन्द्र आर्या को गिरफ्तार कर थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0- 29/2025 धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है एवं पिकअप को सीज किया गया।
तस्करी में संलिप्तों के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।
🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
रमेश चन्द्र आर्या उम्र 40 वर्ष पुत्र किशन चन्द्र आर्या निवासी काभड़ी पोस्ट दन्या जनपद अल्मोड़ा
🌸बरामदगी-
120 टिन अवैध लीसा
🌸दन्या पुलिस टीम-
1- अपर उ0नि0 श्री चन्द्र सिंह
2- कानि0 श्री जगत सिंह
3- कानि श्री दीवान सिंह
