लगातार बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम पंजीकरण पर लगी रोक,श्रद्धालुओं की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए लिया यह निर्णय-सीएम धामी
केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद सरकार ने दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
• मौसम में सुधार होते ही शुरू होगी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री,यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम मैं यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।केवल केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई गई है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।जैसे ही मौसम मैं सुधार होगा सरकार पंजीकरण से रोक हटा देगी।