दु:खद छुट्टियां मनाने घर वापस जा रहा था सेना का जवान लेकिन घर पर पंहुचा पार्थिव शरीर

महेंद्रगढ़ से एक बहुत दुखद खबर सामने आयी है यहाँ गांव पाथेड़ा के निवासी सेना के जवान हेमंत यादव जिसकी उम्र 24 साल थी उस जवान की मौत हो गयी है बताया जा रहा है जब जवान ट्रेन में चढ़ रहा था तभी उसका पैर फिसल गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार की शाम को गांव में सेना के सेना सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। हेमंत यादव 16 विंग एयरफोर्स में वेस्ट बंगाल के हासी मारा स्टेशन पर कार्यरत था। जब वह छुट्टी मिलने के बाद अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही जवान शुक्रवार को दिल्ली से घर के लिए ट्रेन में चढ़ने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।
मौत के बाफ शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचाया गया तो उसे देख कर शहीद के परिजनों में चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था। बताया जा रहा है की शहीद अपनी तीन बहनो का इकलौता भाई था। और उसकी करीब साल पहले ही शादी हुई थी। बेटे के शहीद होने समाचार मिलने के बाद शहीद की पत्नी सहित सभी घर सभी सदस्यों का बुरा हाल हो चुका है।