नैनीताल के रूसी बाईपास के गाड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिला चालक

नैनीताल। नैनीताल के समीप रूसी बाईपास में खड़े एक टेंपो ट्रेवलर से चालक का शव बरामद किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जाने पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नैनीताल के समीप रूसी बाईपास क्षेत्र में बुधवार देर शाम टेंपो ट्रेवलर पार्क कर चालक अंदर सोने चले गया।सुबह जब अन्य चालकों ने उसे उठाया तो वह बेसुध पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को बीडी पांडे अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि दिल्ली निवासी प्रवेश कुमार 43 वर्षीय के परिजनों को सूचना दे दी है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।