आदि कैलाश प्रथम हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा रन में अल्मोड़ा की डॉ इंद्रा बिष्ट ने पाया द्वितीय स्थान
उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित आदि कैलाश परिक्रमा रन में अल्मोड़ा की डॉ इंद्रा बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।बीती 2 नवम्बर को पिथौरागढ़ जिले के सुदूरवर्ती आदि कैलाश और कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में आयोजित प्रथम हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा रन में अल्मोड़ा निवासी और राजकीय इंटर कालेज कमलेश्वर में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत डॉ इंद्रा बिष्ट ने 41-60 (महिला ) आयु वर्ग में 10 किमी की दौड़ सफलता पूर्वक पूरी की और द्वितीय स्थान प्राप्त कर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है ।
उन्होंने ये दौड़ बहुत विषम परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण हाई अल्टीट्यूड हिमालय में पूरी की ।उल्लेखनीय है की डॉ इंद्रा बिष्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अग्रणीय नेतृत्व रहे स्वर्गीय डॉ शमशेर सिंह बिष्ट की पुत्रवधू हैं और उत्तराखंड के प्रसिद्ध फोटोग्राफर जयमित्र सिंह बिष्ट की पत्नी हैं ।
U
इंद्रा ने छह माह से अल्मोड़ा के डोलीडाना में दौड़ का अभ्यास अपने मार्गदर्शक एवम गुरु भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त श्याम सिंह बिष्ट के निर्देशन में की है ।उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु,परिवार, और मित्रों को दिया है ।अल्मोड़ा से अल्ट्रा रन में गए दल में डॉ इंद्रा बिष्ट, अविरल सिंह बिष्ट, भारत साह, पीयूष सिंह पोखरिया, ममता पोखरिया, शिवाय सिंह पोखरिया, आयुष राणा , ममता रावत, नंदन रावत आदि ने सफलता पूर्वक प्रतिभाग किया।