जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण चौबंद रखने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी द्वारा जिला चिकित्सालय चंपावत का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को चिकित्सालय में साफ सफाई को लेकर मिली खामियों को शीघ्र दूरस्थ करने हेतु अंतिम चेतावनी देते हुए प्रमुख चिकित्साधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा परिसर के भीतर-बाहर सफाई को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
साथ ही पेयजल कंटेनरों को भी समय समय पर साफ करवाने को कहा। उन्होंने कहा की वर्तमान में जिन पर्यावरण मित्रों की ड्यूटी लगाई है उन्हें उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों को बाट कर रोस्टर के अनुसार साफ सफाई करवाए।
उन्होंने साफ सफाई को दूरस्थ रखने के लिए स्वय पीएमएस को समय समय पर चिकित्सा परिसर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा चिकित्सालय उपकरण क्रय, सुधारीकरण आदि हेतु धनराशि आवंटित कर दी गई है, इसलिए साफ सफाई में, मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार कमी नहीं होनी चाहिए। जिला चिकित्सालय में हड्डियों के सर्जन नहीं होने पर जिलाधिकारी ने पीएमएस को इस हेतु प्रयास करने को कहा,
जिससे मरीजों को यही पर लाभ मिल सकें।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लेते हुए चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार, खान पान के संबंध में भी भर्ती मरीजों से बातचीत की।
इस दौरान पीएमएस डॉ एच0एस0 ऐरी, चिकित्सक आदि स्टाफ मौजूद मौजूद रहे।