बागेश्वर – उपचुनाव को लेकर बागेश्वर में प्रशाशनिक तैयारी शुरू
बागेश्वर के विधायक दिंवगत चन्दन राम दास कि असामयिक निधन से विधानसभा बागेश्वर में उपचुनाव को लेकर प्रशाशनिक तैयारी शुरू हो गयी है, जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मिल कर बागेश्वर के उपचुनाव कि तैयारियों को लेकर चर्चा कि है,
आपको बता दे कि 2022 के विधानसभा चुनावों में विधानसभा बागेश्वर में 1,18311 मतदाताओं में से 71,911 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, बागेश्वर विधानसभा में मताधिकार का प्रयोग करने में महिलायें पुरूषों से आगे रही है, 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार चन्दन राम दास को 32,211 मत मिले थे, काग्रेंस के उम्मीदवार रंजीत दास को 20,070 मत मिले थे, बीजेपी ने 12,141 वोटों के बड़े अन्तर से काग्रेस को हराया था,
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया
