बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान तिरंगे का हुआ अपमान

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान जमीन पर बनाए गए तिरंगे को बीजेपी के नेता है अपने पांव तले कुचलते हुए नजर आ रहे हैं। विपक्ष की तरफ से उठाए गए इस मामले पर अब बीजेपी सफाई देती हुए नजर आ रही है… बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में तिरंगे के हुए इस अपमान पर देखिए हमारी खास
राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी अपने ही नेताओं के द्वारा तिरंगे का अपमान किए जाने के बाद घिरती हुई नजर आ रही है । बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 24 फरवरी को हुई बूथ सशक्तिकरण बैठक के दौरान प्रदेश कार्यालय के प्रांगण में तिरंगे की आकृति बनाई गई थी जिसको कुचलते हुए बीजेपी के नेता गुजर रहे थे …. और इसी दौरान पार्टी की वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी भी उसी बेबाक अंदाज में तिरंगे के ऊपर चलती हुई नजर आई उनके पीछे उनके कई सहयोगी भी ऐसा ही करते हुए नजर आए जिसको अब विपक्ष की तरफ से मुद्दा बनाया गया है।
विपक्षी द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद प्रदेश भर में बीजेपी नेताओं की इस हरकत की आलोचना होने लगी है …जिस पर अब बीजेपी के नेता सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी की माने तो तिरंगे का कोई अपान बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नहीं हुआ है.. विपक्ष बेवजह बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाने का काम कर रही है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में तिरंगे के हुए इस अपमान पर बीजेपी भले ही सफाई देते हुए नजर आ रही हो …. लेकिन किसी चुने गए जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह किये इस कार्य का समाज मे गलत प्रभाव पड़ता है । इसलिए आप राजनीति के जानकार बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर संगठन की तरफ से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं जिसमें अब देखना यही होगा कि बीजेपी क्या कुछ कदम उठाती है ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें