विलुप्त प्रजाति का उल्लू मिला अल्मोड़ा लक्ष्मेश्वर में

आज एक विलुप्त प्रजाति का उल्लू लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास घायल अवस्था में संतोष जोशी की दुकान के पास पाया गया जिसको सामाजिक कार्यकर्ता जीवन जोशी द्वारा पकड़ कर उसकी सूचना लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी उसके बाद राजेंद्र सिंह भाकुनी द्वारा उस घायल उल्लू का इलाज किया गया और सभासद हमेशा मोनू और स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित कर उस घायल उल्लू को वन विभाग के दिनेश रावत के सुपुर्द कर दिया गया