धौलछीना पुलिस ने आँपरेशन कामधेनु के तहत जनमानस को किया जागरुक,*

ख़बर शेयर करें -

*आवारा छोड़े गये पशुओं के स्वामियों को उचित हिदायत देकर टैग लगवाये गये प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के क्रम में आँपरेशन कामधेनु को जनपद स्तर पर सफल बनाने के लिए सभी सीओ व थाना प्रभारियों को आँपरेशन कामधेनु के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

*सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद / सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी* के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-24.02.2023 को *थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार* के नेतृत्व में  धौलछीना पुलिस द्वारा आँपरेशन कामधेनु के तहत कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में आँपरेशन कामधेनु की जानकारी दी गयी।

*आवारा पशुओं पर की टैगिंग*
पशु अस्पताल बाड़ेछीना के पशु चिकित्सकों की टीम ( रविंद्र सिंह राणा, पशुधन प्रसार अधिकारी, राजेंद्र सिंह भाकुनी, पशुधन प्रसार अधिकारी, रविंद्र सिंह पांगती, वेटरनरी फार्मासिस्ट, जीवन सिंह बिष्ट, वैक्सीनेटर)सहायता से आवारा छोड़े गये 15 गौवंशीय पशुओं के स्वामियों को मौके पर बुलाकर उचित हिदायत देते हुए पशुओं के कानों में टैग लगवाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  यूथ हॉस्टल फाउंडेशन की ओर से G20 माउंटेन साइकिल रैली का हुआ आयोजन , साइकिल रैली देगी सुरक्षित पर्यटन का संदेश

*जागरूकता*
इसके उपरान्त थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों को आँपरेशन कामधेनु के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए हिदायत दी गयी कि मानवता के नाते अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा न छोड़ें, आवारा छोड़े गये पशु वाहन चालकों के लिए सड़क दुर्घटना का कारण भी बन सकते है इसलिए अपने पशुओं को गौशालाओं में ही रखकर पालन पोषण करें, अपने पशुओं को आवारा छोड़ने वाले सम्बन्धित पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 एवं गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2015 के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments